First Women President of the World( Maria Isabel Peron)







4 Feb. 1931 से अभी तक

मारिया इजाबेल पेरोन एकमात्र ऐसी महिला है, जो कि विश्व की पहली राष्ट्रपति महिला रह चुकी है। इनका जन्म 4 फरवरी 1931 को अर्जेंटीना के ला-रोयाजा में हुआ था। इनका पूरा नाम मारिया एस्ट्रेला मार्टिनेज कार्टास दी पेरोन या इजाबेल मार्टिन दी पेरोन है। और इन्हें इजाबेल पेरोन भी कहते है। यह एक निम्न-मध्य वर्गीय परिवार से संबंध रखती थी। इन्होने पांचवी कक्षा तक पढ़ाई की। और बाद मे जब यह 19 साल की थी तो 1950 में नाइट क्लब डांसर बन गई । इनका विवाह जुआन पेरोन या हुआन डोमिगो पेरोन से हुआ। जो कि इनसे पहले 12 अक्टूबर 1973 से लेकर 1 जुलाई 1974 तक अर्जेंटीना के राष्ट्रपति रहे। इनका जन्म 8 अक्टूबर 1895 को हुआ। अपने कार्यकाल के दौरान 1 जुलाई 1974 को इनकी मृत्यु हो गई ।इनकी मृत्यु के बाद मारिया इजाबेल पेरोन 1 जुलाई 1974 से 24 मार्च 1976 तक अर्जेंटीना की राष्ट्रपति बनी रही। देश के इतिहास मे यह एकमात्र ऐसी महिला रही है, जो कि सबसे कम उम्र 43 साल में राष्ट्रपति बनी। यह एक न्याय वादी पार्टी से संबंध रखती है। और 2020 में यह 89 साल की हो चुकी है। 

Comments