Online Classes Side-Effect During Lockdown

Lockdown के दौरान होने वाली Online Classes के नुकसान


  •  पढ़ाई का माहौल जो कि क्लास रूम में होता है। वह 
Online Classes के जरिए नहीं बन पा रहा है।

  •  ज्यादातर समय नेटवर्क प्रॉब्लम रहती है। जिस कारण कई  छात्र-छात्राएं class  attend नहीं कर पाते, या जो कर भी लेते हैं। उन्हें कमजोर नेटवर्क की वजह से कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कभी  Call Disconnect   होना, कभी  आवाज कट-कट के आना, Video या Audio  का चलते-चलते रुक जाना  आदि।

  • Online Classes में अध्यापक और छात्रों के बीच खुलकर बात नहीं हो पाती है।

  • Online classes के द्वारा विद्यार्थी के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। एक ही अवस्था में काफी देर तक  बैठने से स्वास्थ्य संबंधी कठिनाइयां पैदा हो रही है। और ज्यादा समय तक मोबाइल फोन या लैपटॉप की स्क्रीन को लगातार देखने से आंखों पर बुरा असर पड़ रहा है जिससे सिर दर्द, आंखों में दर्द , आंखों में चुभन  जैसी बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है।

  •  हर  विद्यार्थी का दिमाग तेज नहीं होता है। कुछ विद्यार्थी पढ़ाई में कमजोर  भी होते हैं तो उन्हें Online Classes के जरिए ज्यादा समझाना बहुत मुश्किल हो जाता है।

  • कुछ अभिभावकों के पास अच्छे मोबाइल फोन या स्मार्टफोंन नहीं होते हैं या कई अभिभावकों को स्मार्टफोन चलाने नही  आते जिस करके वह  स्मार्ट फोन  खरीदना नहीं चाहते।  इसी कारण विद्यार्थी क्लास ज्वाइन नहीं कर पा रहे हैं। 

  • कुछ अभिभावकों की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं होती है कि वे अपने लिए  या अपने बच्चों को स्मार्टफोन या laptop खरीद कर दे। इस कारण भी Online Classes नहीं लगा पा रहे। 

  • Online Classes के जरिए सिर्फ Theoretical Part   को ही पढ़ाया जा सकता है प्रैक्टिकल नहीं करवा सकते हैं।

  •  लंबे समय तक Class Attend करते वक्त कई बार फोन गर्म हो जाते हैं। जिससे फोन के फटने का भी डर रहता है ।

  • कई बार बिजली न होने की वजह से भी फोन में बैटरी चार्ज नहीं रहती है।  जिससे Class Join  नहीं कर पाते । 

  • कई बार मोबाइल फोन के खराब होने की वजह से भी Online Classes  नहीं लगा पाते हैं ।

  • कई बार यह भी डर रहता है कि  विद्यार्थी Online Classes के बहाने मोबाइल फोन का अनावश्यक इस्तेमाल तो नहीं कर रहे हैं जैसे कि गेम खेलना, अन्य कई अनावश्यक Sites  जो कि उनके लिए सही नहीं है उसका इस्तेमाल तो नहीं कर रहे हैं।




Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

महात्मा गांधी के कथन एवं नारे

First President of India (Dr. Rajendra Prasad)

Nobel Prize