Online Classes Side-Effect During Lockdown
Lockdown के दौरान होने वाली Online Classes के नुकसान पढ़ाई का माहौल जो कि क्लास रूम में होता है। वह Online Classes के जरिए नहीं बन पा रहा है। ज्यादातर समय नेटवर्क प्रॉब्लम रहती है। जिस कारण कई छात्र-छात्राएं class attend नहीं कर पाते, या जो कर भी लेते हैं। उन्हें कमजोर नेटवर्क की वजह से कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कभी Call Disconnect होना, कभी आवाज कट-कट के आना, Video या Audio का चलते-चलते रुक जाना आदि। Online Classes में अध्यापक और छात्रों के बीच खुलकर बात नहीं हो पाती है। Online classes के द्वारा विद्यार्थी के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। एक ही अवस्था में काफी देर तक बैठने से स्वास्थ्य संबंधी कठिनाइयां पैदा हो रही है। और ज्यादा समय तक मोबाइल फोन या लैपटॉप की स्क्रीन को लगातार देखने से आंखों पर बुरा असर पड़ रहा है जिससे सिर दर्द, आंखों में दर्द , आंखों में चुभन जैसी बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। हर विद्यार्थी का दिमाग तेज नहीं होता है। कुछ विद्यार्थी पढ़ाई में कमजोर भी हो...